उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, लोगों की सुनी फरियाद - cm yogi adityanath janta darbar in gorakhpur

यूपी के गोरखपुर में सीएम योगी ने जनता दरबार लगाकर फिरयादियों की समस्याएं सुनी. इस दौरान सीएम योगी ने लोगों की फरियाद सुनकर अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया.

ETV BHARAT
गोरखपुर में सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार

By

Published : Jan 5, 2020, 9:22 AM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाया. इस दौरान यूपी के कई जिलों से आए फरियादियों की उन्होंने समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन भी दिया. मुख्यमंत्री को खुद अपने बीच में पाकर लोगों के अंदर समस्या के समाधान की उम्मीद भी जगी.

गोरखपुर में सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार.

प्रदेश के कोने-कोने से फरियादी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी समस्या से अवगत कराया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था संभालते दिखे. सीएम योगी ने सबकी फरियाद सुन अधिकारियों को पीड़ितों की समस्या के समाधान के निर्देश भी दिए.

पढ़ें:नागरिकता कानून को समझाने घर-घर जाएंगे सीएम योगी, गोरखपुर से करेंगे शुरुआत

मुरादाबाद से आए लल्लू सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान और बीडीओ निधि का पैसा उपलब्ध नहीं करा रहे हैं. इसके अलावा शौचालय भी नहीं बन पा रहा है. इसलिए मैं यहां पर जनता दरबार में अपनी समस्या लेकर आया हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details