उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवीपाटन धाम में सीएम योगी ने की पूजा, गोरखपुर में वनटांगियों के बीच मना सकते हैं अन्न महोत्सव - vantangiya community

सीएम योगी (Yogi Adityanath) बुधवार को बलरामपुर से गोरखपुर पहुंचेगें. इसस पहले बलरामपुर में उन्होंने शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर (Devipatan Temple) में पाटेश्वरी देवी की पूजा की. इस दौरान उन्होंने गौशाला में गायों को चारा भी खिलाया. पूजा करने के बाद सीएम योगी गोरखपुर के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासनिक अमला पूरी तैयारी कर चुका है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Aug 4, 2021, 9:39 AM IST

गोरखपुर :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 अगस्त को गोरखपुर के वनटांगिया समुदाय के लोगों के बीच अन्न महोत्सव मना सकते हैं. हालांकि अभी मुख्यमंत्री का आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, लेकिन प्रशासनिक अमला वनटांगिया गांव तिकोनिया नम्बर तीन में फौरी तौर पर तैयारियों में जुट गया है. गोरखपुर पहुंचने से पहले सीएम योगी ने बलरामपुर में शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में की पूजा की और गायों को चारा भी खिलाया.

सीएम योगी ने शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में पाटेश्वरी देवी की पूजा की


मुख्यमंत्री के यहां संभावित दौरे की खबर मिलते ही वनटांगिया गांव तिकोनिया नम्बर तीन के लोगों की खुशी देखते ही बन रही है. 5 अगस्त को प्रस्तावित अन्न महोत्सव में सीएम योगी के आने की संभावना के मद्देनजर मंगलवार को पीडब्लूडी की टीम हेलीपैड बनाने में जुटी नजर आई. पूर्ति विभाग की टीम भी गांव में पहुंची. उस सूची पर भी काम शुरू हो गया, जिसके मुताबिक कुछ लोगों को सीएम अपने हाथों से राशन किट का वितरण कर सकते हैं. पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री यहीं से पीएम मोदी के कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़ सकते हैं. इसे देखते हुए यहां पीएम मोदी के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था भी बनाई जा रही है.

वनटांगियों के प्रति विशेष लगाव रहा है सीएम योगी का

वनटांगिया समुदाय के लोगों के प्रति सीएम योगी का उनके संसदीय कार्यकाल से ही विशेष लगाव रहा है. बतौर सांसद उन्होंने वनटांगियों की बदहाली दूर करने के लिए निजी तौर पर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की. वनटांगियों की शिक्षा के लिए अस्थायी स्कूल बनाने की कवायद में योगी मुकदमा तक झेल चुके हैं. सांसद के रूप में उनके बीच ही दिवाली मनाना शुरू किया जो उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद भी निर्बाध जारी है.



2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद से तो उन्होंने वनटांगिया गांवों की दशा ही बदल दी है. गोरखपुर के कुसम्ही जंगल के तिकोनिया नम्बर तीन, रजही खाले टोला, रजही नर्सरी, आमबाग नर्सरी और चिलबिलवा के जो वनटांगिया आजादी के सत्तर दशक बाद तक बुनियादी सुविधाओं को तरसते थे, आज सीएम की इनायत से शहर सरीखी सुविधाओं के बीच सुखमय जीवन बिता रहे हैं. वनटांगिया गांवों का इतिहास 100 साल से भी अधिक पुराना है. 1918 के आस-पास इन्हें ब्रिटिश हुकूमत ने साखू के जंगल लगाने को बसाया था. सौ सालों तक यह राजस्व अभिलेखों में नागरिक के दर्जे से भी वंचित थे.

मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने इन वनग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित कर इन्हें राजस्व अभिलेखों में शामिल किया. आज वनटांगिया गांवों में हर परिवार के पास पीएम-सीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान है. सभी घरों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय है. सबके पास राशनकार्ड है, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निशुल्क रसोई गैस की सुविधा है तो सौभाग्य योजना के निशुल्क विद्युत कनेक्शन से उनके घर रोशन हैं. इन गांवों में लोग पात्रता के अनुसार पेंशन योजनाओं का भी लाभ प्राप्त कर रहे हैं. कभी शिक्षा इनके लिए दूर की कौड़ी थी, अब इनके गांव में ही सरकारी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बन चुके हैं. गांव के लोग आरओ मशीन से शुद्ध पेयजल प्राप्त करते हैं. यह सबकुछ हुआ है मार्च 2017 के बाद, जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने. यह सीएम योगी की ही देन है कि राजस्व ग्राम घोषित हो जाने से इन वनग्रामों के लोगों ने पहली बार गांव की अपनी सरकार (पंचायत) का चुनाव किया.

सीएम योगी की अलग छवि

वनटांगिया समुदाय के लोगों की नजर में सीएम योगी की अलग छवि ह. उनकी कृपादृष्टि और उनमें अपार श्रद्धावश कोई उन्हें मसीहा कहता है तो कोई साक्षात भगवान का रूप. जंगल तिकोनिया नम्बर तीन निवासी सुभावती बताती हैं कि बाबा जी (योगी आदित्यनाथ) की नजर यहां पड़ने से पहले 'मड़ई' में 'ढेबरी' जलाकर रहना पड़ता था. वह मुख्यमंत्री बनें तो सबका पक्का मकान बन गया, घर घर बिजली है. सबके पास रसोई गैस है और 35 किलो राशन भी मिलता है. अपने शब्दों में बाबा जी को भगवान का दूसरा रूप बताते हुए सुभावती यह कामना करती हैं कि वह ही बार बार मुख्यमंत्री बनें.

इसी गांव की बुजुर्ग पतिरजी देवी बताती हैं कि पहले हम लोग मजदूर थे, बाबा जी ने खेत का अधिकार देकर जमीन का मालिक बना दिया. भावुक होकर वह कहती हैं कि जंगल के हमारे गांव में बाबा जी मसीहा बनकर आए. उन्होंने इतना कुछ दिया कि यहां रामराज ला दिया. वनटांगिया बस्ती में योगी आदित्यनाथ की पहल पर खुले स्कूल हिन्दू विद्यापीठ में 2007 से शिक्षण कार्य करने वाले संजय गुप्ता का कहना है कि योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद गांव का कायाकल्प हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details