उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनता से मिले सीएम योगी, बोले-समस्याओं के समाधान में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी - सीएम योगी

गोरखपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन (Janata Darshan in Gorakhpur) में आए लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एक एक कर लोगों की समस्याएं सुनीं.

a
a

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 11:38 AM IST

Updated : Dec 4, 2023, 12:30 PM IST

गोरखपुर में जनता से मिले सीएम योगी

गोरखपुर :गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में आए लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने समस्याएं सुनीं और उनके गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 'हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाएं और उनकी समस्याओं का समाधान कर उसे संतुष्ट करें. इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.' जनता दर्शन में गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक सीएम योगी खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं.

'जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले बख्शे न जाएं' : उन्होंने करीब 300 लोगों से मुलाकात की. उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा. सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है. उन्होंने अधिकारियों को दो टूक हिदायत दी कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं. उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे.


सरकार इलाज के लिए करेगी मदद : सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी. उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़े इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण कराकर शासन में उपलब्ध कराया जाए. राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए. हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी मदद की जाए.'

यह भी पढ़ें : भाजपा की प्रचंड जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जीत की गारंटी

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने कहा- दिव्यांगों हर मंच पर दिखाया कि वह किसी से काम नहीं, पैरा एशियाई खेल इसका उदाहरण

Last Updated : Dec 4, 2023, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details