उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चैत्र नवरात्री 2019: बामंत मां के दर्शन को उमडे श्रद्धालु, ऐतिहासिक मेले की हुई शुरुआत

गोरखपुर जिले के भटहट बांसस्थान रोड पर बामंत मां का मंदिर स्थित है. 200 वर्ष से इस मंदिर में ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया जाता है. यह मेला नवरात्र के पहले दिन से लेकर पूर्नवासी तक लगता है. मंदिर में दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते हैं.

बामंत मां मंदिर, गोरखपुर

By

Published : Apr 6, 2019, 10:59 AM IST

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर से करीब 15 किमी दूर उत्तर दिशा में भटहट बांसस्थान रोड पर सदियों पुराना बामंत मां का मंदिर है, जो भक्तों की आस्था का मुख्य केंद्र है. मंदिर में दो सौ सालों से ब्रिटिश शासन काल से ही ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया जाता है. यह मेला नवरात्र के पहले दिन से लेकर पूर्नवासी तक लगता है.

बामंत मां के मंदिर में लगने वाले मेले में पड़ोसी देश नेपाल सहित पड़ोसी प्रदेश बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों से लाखों की संख्या में भक्त गण मनोकामना पूरी होने पर पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में दर्शन करने आते हैं. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से गुलरिहा थाना की पुलिस और पीएससी को तैनात किया जाता है.

वैसे तो शक्ति पीठ बामंत मां के बहुत सारे चमत्कार की कहानियां स्थानीय लोगों द्वारा सुनने को मिलती हैं, जिसमें एक चमत्कार की कहानी सदियों से मशहूर है. बताया जाता है कि दौ सौ साल पहले स्थानीय निवासी गुनई यादव नामक एक महीवाल की भैस जंगल में चरते-चरते खो गई थी. महीवाल अपने मवेशी की तलाश में इधर-उधर भटकने लगा, लेकिन उसके मवेशी का पता नहीं लग पाया.

खोजबीन करता हुआ गुनई यादव महीवाल थक-हार कर माता के स्थान पर पहुंचा. उस समय माता के एक पिंडी को स्थापित कर लोग पूजा-अर्चना करते थे. महीवाल ने बामंत मां से खोए हुए मवेशियों की प्राप्ती के लिए प्रार्थना की और कहा कि मवेशी मिलने पर वह इसे मां का चमत्कार समझेगा. ये बातें कहते हुऐ महीवाल पास के चिलुआताल नदी में अपनी प्यास बुझाने चला गया. महीवाल वापस आकर देखा तो उसकी भैस वहीं खड़ी थी, लेकिन महीवाल को माता के चमत्कार पर विश्वास नहीं हुआ और अपने मवेशियों को लेकर घर चला गया.

जानकारी देते मंदिर के पुजारी

बामंत मां का परीक्षा लेने पर महीवाल की चली गई जान

महीवाल दूसरे दिन पुनः वापस आकर मां की परिक्षा लेने की बात कहने लगा. सहयोगी चारवाहों ने बहुत समझाया, लेकिन महीवाल के जेहन में यह बात नहीं घुसी और नादानी कर बैठा. उसके हाथ में वर्षों पूरानी एक बांस की लाठी थी. महीवाल लाठी को पिंडी के पास जमीन में गाड़ कर बोला कि बामंत मां अगर आप में इतनी शक्ति है तो सूखे बांस की लाठी को हरा-भरा कर देंगी और इसमें से हरे-भरे पत्ते निकल आएंगे. ये बातें कह कर महीवाल फिर घर चला गया. अगले दिन वापस आकर देखा तो सूखे बांस की लाठी से कपोले निकले हुए थे. महीवाल मां के इस चमत्कार को सहन नहीं कर पया और भयभीत होकर दम तोड़ दिया.

सहयोगी महीवालों ने ये बातें अपने घरों पर जाकर बताई, तभी से शक्ति पीठ मां बामंत के चमत्कार की चर्चा क्षेत्र में आग की तरह फैलने लगी. उसी लाठी से निकले कपोलों से आज भी बांस का बागीचा हरा भरा देखने को मिलता है. उसी क्षण से पिंडी वाले स्थान को बांसस्थान के नाम से पुकारा जाने लगा.

नवरात्र के पहले दिन से अंतिम दिन तक लगता है मेला

मंदिर के पुजारी अवधेश सहानी बताते हैं कि नवरात्र के पहले दिन से मेला आरम्भ हो जाता है और पूर्नवासी के अंतिम दिन (करीब पन्द्रह दिन) तक मेला चलता है. आज से मेला आरंभ हो जाएगा. मेले की तैयारी दो सप्ताह पहले से शुरु हो गई थी. मेले में विभिन्न प्रकार के मनोरंजन साधन, इन्द्राशनीय कृतन, चिड़िया घर, मौत का कुआं, झूला आदि खेल तमाशा का आयोजन होता है, जो दर्शकों के मनोरंजन का केंद्र रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details