गोरखपुर: मौजूदा समय में देश-प्रदेश के तमाम हिस्सों में लोग डेंगू को लेकर परेशान हैं. स्वास्थ्य विभाग डेंगू को लेकर पूरी तरह अलर्ट है. लेकिन, बुखार और दर्द की हालत में मन में शंका लिए लोग, इसकी जांच भी करा रहे हैं. कई मरीजों की जांच रिपोर्ट रैपिड जांच में पॉजिटिव आ रही है. इसके बाद उनकी घबराहट और बढ़ जा रही है. लेकिन, डॉक्टरों की परामर्श है कि रैपिड जांच से घबराए नहीं. डॉक्टर की देखरेख में इलाज काराएं. ऐसा देखा जा रहा है कि कई मरीजों की एलाइजा रिपोर्ट नॉर्मल आ रही है. गोरखपुर में कुछ ऐसे ही आंकड़े निकलकर सामने आए हैं, जिसमें रैपिड जांच में पॉजीटिव पाए गए मरीजों की एलाइजा रिपोर्ट 93% नॉर्मल आई है.
गोरखपुर में 21 डेंगू के मरीजःमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशुतोष कुमार दुबे ने कहा कि इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है. अपने आसपास और घर में बचाव के सभी उपायों पर जोर दें, तो डेंगू प्रहार नहीं करेगा. फिलहाल, गोरखपुर में अब तक कुल 21 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं. जिनका इलाज जिला और निजी अस्पताल में चल रहा है. कुछ स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. अब तक डेंगू के शिकार हुए लोगों में 1 से 15 वर्ष के कुल पांच, 15 से 50 वर्ष के 12 और 50 वर्ष ऊपर के चार मरीज सामने आए हैं. सीएमओ ने कहा कि डेंगू के मामले पर नियंत्रण के लिए, हेल्थ सेंटर से लेकर हेल्थ वेलनेस सेंटर तक रैपिड जांच किट भेज दी गई है. जिससे लोगों की जांच आसानी से हो सके और लोगों को शहर में आना न पड़े. उन्होंने कहा कि रैपिड जांच में पॉजीटिव आई रिपोर्ट एलाइजा जांच में फेल साबित हुई है. सिर्फ 7 से 8% लोग ही डेंगू की चपेट में हैं. इसलिए, रैपिड जांच की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर घबराएं नहीं. नगर निगम क्षेत्र से अब तक आठ और ग्रामीण क्षेत्र से कुल 13 मरीज डेंगू के सामने आए हैं. जांच की कुल संख्या 3590 है, जो जनवरी से लेकर अब तक का आंकड़ा है. यह आकड़े जिला अस्पताल के हैं.
इसे भी पढ़े-कोटा में डेंगू और स्क्रब टायफस पॉजिटिव छात्रा की मौत, पिता ने जिला प्रशासन पर लगाए ये आरोप