गोरखपुर: साल 2020 में गोरखपुर क्षेत्र के लोग गोरखपुर महोत्सव के माध्यम से भरपूर आनंद प्राप्त करेंगे. 11 से 13 जनवरी के बीच में दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने जा रहे गोरखपुर महोत्सव में बॉलीवुड के सितारों के साथ संगीत के बेताज बादशाह अपने सुर और ताल को बिखरेंगे. वहीं भोजपुरी के कलाकारों से भी महोत्सव की शाम गुलजार होगी. महोत्सव की तैयारी को लेकर आयोजन समिति के अध्यक्ष और कमिश्नर गोरखपुर ने जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.
- महोत्सव के पहले और अंतिम दिन आयोजित होने वाले बॉलीवुड नाइट्स में पहले दिन 11 जनवरी को अलका याग्निक अपना सुर बिखेरेंगी.
- वहीं समापन में सोनू निगम के सुरों की तान लोगों को रोमांचित करेगी.
- कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं.
- इनकी जानकारी कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने मीडिया को दी.
- इसमें अलका याग्निक, अनुराधा पौडवाल, सोनू निगम जैसे कई बड़े कलाकार शामिल हैं.
- अनुराधा पौडवाल का कार्यक्रम भी 13 जनवरी को सोनू निगम के कार्यक्रम से पहले भजन संध्या के रूप में आयोजित होगा.
- 12 जनवरी को भोजपुरी नाइट के हीरो भरत शर्मा व्यास के गीत की प्रस्तुति होगी.
- कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के कॉमेडी पर भी महोत्सव में आये लोग ठहाके लगाएंगे.