गोरखपुरः जिले में रविवार को बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जमकर दमखम दिखाया. उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की ओर से गोलघर स्थित एक स्थानीय होटल में हुआ था. प्रतियोगिता में प्रदेश के 40 जिलों के 350 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता में आकर्षण का मुख्य केंद्र लखनऊ की बॉडी बिल्डर और दो बार मिस यूपी रही क्रांति चौधरी और उनकी बेटी रिया राज चौधरी रहीं. दोनों इस प्रतियोगिता में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं.
गोरखपुर में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता दीप जलाकर किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन आरपीएम अकेडमी के निदेशक अजय शाही ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव केदारनाथ सिंह ने अतिथियों का स्वागत स्मृति चिह्न और अंग वस्त्र देकर किया.
गोरखपुर में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता मेरठ से सबसे आगे
चैंपियनशिप में मेरठ के बॉडी बिल्डरों का दबदबा रहा. 55 किलो और 60 किलो वर्ग का स्वर्ण पदक मेरठ के खाते में गया. 55 किलो वर्ग में मेरठ के हिमांशु चौधरी प्रथम, सहारनपुर के फारुख द्वितीय और सहारनपुर के ही अरशद तृतीय स्थान पर रहे. 60 किलो वर्ग में मेरठ के अक्षय चौहान प्रथम, लखनऊ के मोना फैजल द्वितीय और गाजीपुर के राहुल सोनकर तृतीय स्थान पर रहे. 65 किलोग्राम में कानपुर के प्रदीप कुमार प्रथम, सहारनपुर के मोहम्मद अली दूसरे और मुजफ्फरनगर के मोहम्मद अहसान तीसरे नंबर पर रहे. 75 किलोग्राम भार में लखनऊ के प्रशांत नायक प्रथम, मेरठ के सद्दाम कुरेशी द्वितीय और लखनऊ के श्याम वर्मा तीसरे स्थान पर रहे.
गोरखपुर में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता पुरुष फिजिक स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स में सहारनपुर के संदीप यादव प्रथम, गोरखपुर के दीपांकर दूसरे, आगरा के सिद्धांत सचदेवा तीसरे स्थान पर रहे. वहीं महिला फिजिक स्पोर्ट्स में नोएडा की नीरा पाल प्रथम, लखनऊ की क्रांति चौधरी दूसरे व लखनऊ की ही लिया राज चौधरी तीसरे स्थान पर रहीं.
युवाओं के लिए बेहतर अवसर
जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव केदार नाथ सिंह ने बताया कि बॉडीबिल्डिंग में युवाओं के लिए बेहतर अवसर सामने आ रहे हैं. घरेलू कामकाज करने वाले भी यदि सही एक्सरसाइज को दिनचर्या में शामिल करें तो वह विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकते हैं और एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं.
पूर्व मिस यूपी क्रांति चौधरी का रहा जलवा
आयोजन में पूर्व मिस यूपी क्रांति चौधरी का जलवा रहा. 38 वर्षीय क्रांति चौधरी ने बताया कि पुरुषों के साथ महिलाओं को भी फिट रहने का पूरा हक है. ऐसे में वह घरेलू कामकाज से समय निकालकर फिटनेस ट्रेनिंग देने का कार्य करती हैं. साथ ही अन्य महिलाओं को वह प्रोत्साहित भी करती है. यदि महिलाएं फिटनेस के प्रति संजीदा रहें तो बॉडी बिल्डिंग में बहुत स्कोप है. इसी को देखते हुए उन्होंने अपनी बेटी को भी अपने साथ इस प्रतियोगिता में उतारने का मन बनाया. बेटी महज 14 साल की है और कक्षा 9 में पढ़ाई कर रही है.
वहीं, क्रांति चौधरी की 14 वर्षीय बेटी रिया राज चौधरी ने बताया कि वह पहली बार बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही हैं. वह पिछले कई महीनों से लगातार घंटों एक्सरसाइज करती हैं. मां का उन्हें पूरा सहयोग मिलता है.
प्रतियोगिता में प्रथम रहीं नोएडा की 26 वर्षीय बॉडीबिल्डर नीरा पाल ने बताया कि यदि किसी कार्य को अच्छे उद्देश्य के साथ किया जाए तो अच्छा ही होता है. इसी सोच के साथ उन्होंने बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में कदम रखा था. तमाम उतार-चढ़ाव और रिश्तेदारों और मोहल्ले वालों के विरोध के बावजूद परिवार के सपोर्ट के बाद वह इस क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं.