उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी को जिताने के लिए बीजेपी की मैराथन बैठक जारी, पार्टी से इतर लोगों को जोड़ने का अभियान तेज - भारतीय जनता पार्टी

गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने पार्टी की हो रही बैठकों और लिए जा रहे निर्णय का मीडिया में खुलासा करते हुए कहा कि गोरखपुर सदर विधानसभा सीट में नगर निगम क्षेत्र के कुल 48 वार्ड हैं. इन वार्डों में पार्षदों के साथ समाज के उन सभी लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिनकी योगी में निष्ठा और निस्वार्थ भावना जुड़ी हुई है.

UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction   UP Election Results 2022   UP Election 2022 Opinion Poll   UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath    up chunav 2022   UP Election 2022   up election news in hindi   up election 2022 district wise    UP Election 2022 Public Opinion    यूपी चुनाव न्यूज
योगी को जिताने के लिए बीजेपी की मैराथन बैठक जारी

By

Published : Jan 19, 2022, 5:47 PM IST

गोरखपुर :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर सदर सीट से बड़ी जीत दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी संगठन से जुड़े पदाधिकारी लगातार मैराथन बैठक कर रहे हैं. गोरखपुर क्षेत्र के विभिन्न प्रकोष्ठ की बैठक पार्टी के बेनीगंज कार्यालय पर हो रही है. योगी को बड़े अंतर से जिताने की रणनीति बन रही है.

इस दौरान यह भी आकलन किया जा रहा है कि विधानसभा क्षेत्र में वह कौन से उत्साही लोग हैं जो किसी दल से ताल्लुक नहीं रखते लेकिन योगी आदित्यनाथ को पसंद करते हैं. उनकी विकास योजनाओं की चर्चा करते हैं. ऐसे लोगों को अपने से जोड़कर घर-घर तक पहुंचा जाएगा.

योगी को जिताने के लिए बीजेपी की मैराथन बैठक जारी, पार्टी से इतर लोगों को जोड़ने का अभियान तेज

गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने पार्टी की हो रही बैठकों और लिए जा रहे निर्णय का मीडिया में खुलासा करते हुए कहा कि गोरखपुर सदर विधानसभा सीट में नगर निगम क्षेत्र के कुल 48 वार्ड हैं. इन वार्डों में पार्षदों के साथ समाज के उन सभी लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिनकी योगी में निष्ठा और निस्वार्थ भावना जुड़ी हुई है.

योगी को जिताने के लिए बीजेपी की मैराथन बैठक जारी

यह भी पढ़ें :गोरखपुर के लोग बोले- 'योगी' जब सांसद थे, तो उठाते थे लोगों का आवाज, सीएम बनने के बाद वह सब भूल गए

प्रत्याशी घोषित होने के बाद समाज के विभिन्न वर्गों से 'बाबा' को लेकर आ रही प्रतिक्रिया के बाद उन्हें अपने से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. इनको लेकर एक टुकड़ी बनाई जाएगी जो घर-घर पहुंचकर योगी को भारी मतों से विजई बनाने की अपील करेगी.

योगी को जिताने के लिए बीजेपी की मैराथन बैठक जारी

उन्होंने कहा कि योगी के सामने विरोधी दल कहीं भी टिकने वाला नहीं है. पार्टी संगठन अपने विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की पहुंच घर-घर है. यही वजह है कि विरोधियों को अब तक ऐसा कोई प्रत्याशी समझ नहीं आया है जिसे वह योगी आदित्यनाथ के खिलाफ उतार सकें.

कहा कि जो भी उतरेगा, वह बुरी तरह पराजित होगा. योगी रिकार्ड मतों से चुनाव जीतेंगे. कहा कि इसके लिए सोशल मीडिया और आईटी सेल को भी काफी एक्टिव किया गया है. उनका यह संगठन हर मोर्चा, प्रकोष्ठ में भी एक्टिव है. इसलिए आदर्श आचार संहिता में वह अपने प्रचार की रणनीति को आगे बढ़ाने में काफी सफल होंगे जो उनके विजय अभियान का बड़ा प्लेटफार्म होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details