गोरखपुर:फिल्म अभिनेता व सदर सांसद रवि किशन बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए रवि किशन ने आर्टिकल 370 को लेकर पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान को कश्मीर के नाम पर भीख मिलनी बंद हो गई है. आर्टिकल 370 हटने से बौखलाया पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा इसलिए देशवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है.
आर्टिकल 370 हटने से बौखलाया पाकिस्तान करेगा बदमाशी :रवि किशन - भाजपा सांसद रवि किशन
भाजपा सांसद रवि किशन ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. आर्टिकल 370 पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि कश्मीर पर आए फैसले के बाद पाकिस्तान कुछ बदमाशी करेगा.
क्या बोले रवि किशन
बीजेपी सांसद रवि किशन ने जनता को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस भव्य होगा. इस बार संसद में ऐतिहासिक रूप से कार्य हुआ है. साल 1952 के बाद इतना काम कभी नहीं हुआ. इस सत्र में एक के बाद एक लगातार ऐतिहासिक और बड़े कानून संसद ने पारित किए. अहम कानूनों पर चर्चा के लिए रात 12:00 और 1:00 बजे भी सदन चला. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ सीएम योगी के नेतृत्व में बहुत कुछ बदला है. इस बार अनुच्छेद 370 और 35 ए खत्म होने के बाद पाकिस्तान बदमाशी करेगा क्योंकि कश्मीर के नाम पर उसे जो भीख मिलती थी,अब वह बंद हो गई है. ऐसे में हमें सतर्क रहना होगा.