गोरखपुर: जिले में मिशन शक्ति के तहत बीजेपी विधायक संगीता यादव ने बीते दिनों में गोरखपुर के चौरी चौरा के कई विद्यालयों में घूम-घूम कर छात्राओं को जागरूक किया. अब तक विधायक संगीता यादव ने कई हजारों छात्राओं को जागरूक कर चुकी है.
सरकार महिला सुरक्षा स्वावलंबन के प्रति है कटिबद्ध
नारी सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन से जुड़ी योगी सरकार की महत्वकांक्षी योजना मिशन शक्ति के तहत चौरी चौरा की बीजेपी विधायक संगीता यादव लगातार विधानसभा क्षेत्र के कई विद्यालयों में भ्रमण कर छात्राओं को जागरूक कर रही है. विधायक ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार महिला सुरक्षा स्वावलंबन के प्रति कटिबद्ध है. किसी भी परिस्थिति में वर्तमान समय में महिला पुरुषों से अपने आप को कम न समझे. चौरी चौरा में महिलाओं ने एक मिशाल कायम की है. यहां राजनीतिक और सरकारी पदों के साथ-साथ कई संगठनों का नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं.