उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक के भाई की पिटाई पर हंगामा, एसएसपी से मिले विधायक - पिपराइच विधानसभा से बीजेपी विधायक

गोरखपुर के पिपराइच विधानसभा से बीजेपी विधायक महेंद्र पाल सिंह के भाई रमाशंकर सिंह ने शाहपुर थाने की पुलिस पर उन्हें पीटने का आरोप लगाया है. इस संबंध में बीजेपी विधायक और पदाधिकारी एसएसपी से मिलने पहुंचे.

बीजेपी के पदाधिकारी.
बीजेपी के पदाधिकारी.

By

Published : Dec 8, 2020, 10:56 AM IST

गोरखपुर: जिले के पिपराइच विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेंद्र पाल सिंह के भाई रमाशंकर सिंह ने आरोप लगाया कि उनको शाहपुर थाने की पुलिस ने थाने में ले जाकर जमकर पीटा. इस घटना से आक्रोशित भारतीय जनता पार्टी के विधायक और बीजेपी के सभी पदाधिकारी एसएसपी से मिलने उनके आवास पहुंचे. इसके बाद एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.

जानकारी देते बीजेपी विधायक के भाई.

जानें पूरा मामला
शाहपुर थाना क्षेत्र के एच.एन. सिंह चौराहे पर विधायक के भाई अपनी गाड़ी से जा रहे थे. तभी एक बाइक से उनकी टक्कर हो गई. इस विवाद को लेकर बाइक सवार ने शाहपुर थाने से एक दरोगा को बुला लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने विधायक के भाई के साथ मारपीट की और उन्हें थाने ले गई. विधायक महेंद्र सिंह के भाई रमाशंकर सिंह का आरोप है कि उन्होंने थाने में अपना परिचय भी बताया और विधायक से बात भी कराई. इसके बावजूद पुलिस ने उनको और उनके समर्थकों को थाने के अंदर पीटा. इस बात की सूचना जब विधायक महेंद्र पाल सिंह और उनके दूसरे साथियों के हुई तो सभी मौके पर पहुंचे. घटना से आक्रोशित बीजेपी के सभी बड़े पदाधिकारी गोरखपुर के एसएसपी जोगिंदर कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. जहां पर एसएसपी ने लगभग 1 घंटे तक उनसे इस घटना के बारे में बातचीत की और कार्यवाई का आश्वासन दिया.

हालांकि इस मामले में विधायक महेंद्र पाल सिंह और बीजेपी के दूसरे नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, लेकिन विधायक महेंद्र पाल सिंह के भाई ने अपने साथ मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप शाहपुर थाने की पुलिस पर लगाया है. गोरखपुर के एसएसपी ने इस मामले की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश कुमार को अपने आवास पर बुलाया और उनसे जांच करने के लिए कहा है. फिलहाल गोरखपुर पुलिस भी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details