उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM के हस्तक्षेप से भूमाफिया के अवैध निर्माण पर बुल्डोजर, पीड़ित ने जताया आभार - भू माफिया पर कार्रवाई

गोरखपुर में भू माफिया ने प्रसासन की मदद से भीम यादव की जमीन पर कब्जा कर लिया था. जिसे गुरुवार को सीएम के आदेश के बाद पीड़ित को जमीन दिलवा दी गई. सीएम के आदेश पर प्रशासन ने भू माफिया के कब्जे को हटा दिया.

gorakhpur
भू माफिया पर कार्रवाई

By

Published : Feb 4, 2021, 7:50 PM IST

गोरखपुरः पिछले 17 जनवरी को जिला प्रशासन ने भूमाफिया के पक्ष में कार्रवाई करते हुए भीम यादव को निर्माण को ध्वस्त कर दिया था. जिसे लेकर पीड़ित राजेंद्र उर्फ भीम यादव ने गुरुवार को गोरखपुर दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत की. जिस पर मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने भूमाफिया द्वारा कब्जा किए हुए जमीन पर निर्माणाधीन मकान को ध्वस्त कर पीड़ित राजेंद्र उर्फ भीम यादव के पक्ष में कार्रवाई की है.

सीएम के निर्देश पर भू माफिया पर कार्रवाई

क्या है पूरा मामला
जिले के कैंट थाना क्षेत्र के खोवा मंडी के पास प्रभाकर द्विवेदी और शशि कला के बीच जमीनी विवाद में 17 जनवरी को जिला प्रशासन ने प्रभाकर द्विवेदी को कब्जा दिलाया था. लेकिन गुरुवार को पीड़ित राजेंद्र उर्फ भीम यादव का परिवार गोरखनाथ मंदिर स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ से फरियाद लगाई. जिस पर मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल अधिकारियों को अवैध कब्जे को मुक्त कराए जाने का आदेश दिया. जिसके बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने आनन-फानन में प्रभाकर द्विवेदी के निर्माणाधीन मकान को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया.

पीड़ित ने सीएम से लगाई फरियाद

भूमाफिया ने जमीन पर किया था कब्जा
इस कार्रवाई से पीड़ित राजेन्द्र उर्फ भीम यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खूब प्रशंसा की. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई होने पर आभार जताया. उन्होंने बताया कि पिछले 40 सालों की मेरी कठिन तपस्या को सफल किया. भू माफिया को जिला प्रशासन के सहयोग से 17 जनवरी को कब्जा दिलाया गया था. उसे मुख्यमंत्री के आदेश पर फिर से मुक्त करा दिया गया है. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार सदर डॉक्टर संजीव दीक्षित मौजूद रहे.

अवैध निर्माण पर बुल्डोजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details