उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: खिचड़ी मेले में श्रद्धालुओं के साथ उचित आचरण करने के निर्देश - गुरु गोरक्षनाथ खिचड़ी मेले

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में खिचड़ी मेले के लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने एडीजी जोन के साथ बैठक की. बैठक में सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धालुओं के साथ उचित आचरण करने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat
खिचड़ी मेले के मद्देनजर सुरक्षाकर्मियों के साथ बैठक की गई.

By

Published : Jan 13, 2020, 11:14 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 11:27 PM IST

गोरखपुर:गुरु गोरक्षनाथ खिचड़ी मेले को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन के आलाअधिकारियों ने सोमवार को बैठक की. हिंदू सेवा आश्रम में गोरखनाथ मंदिर में लगे सुरक्षाकर्मियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई.

खिचड़ी मेले के मद्देनजर सुरक्षाकर्मियों के साथ बैठक की गई.

बैठक में एडीजी जय नारायण सिंहने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ पुलिसकर्मी उचित आचरण करें. खिचड़ी मेले में देश-विदेश के श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को आकर खिचड़ी चढ़ाते हैं और मेले का आनंद लेते हैं. मेले में लाखों की भीड़ उमड़ती है, इसलिए सभी जवान अपनी-अपनी ड्यूटी पर संवेदनशील रहेंगे. वहीं आने वाले श्रद्धालुओं के साथ उचित आचरण करेंगे. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु के मिलने पर तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित किया जाएगा.

बैठक में शामिल हुए कई अधिकारी
खिचड़ी मेले के बैठक में मंडलायुक्त जयंत नारलीक, एडीजी जय नारायण सिंह, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ, एडीएम सदर सुरेश राय, एसपी क्राइम अशोक कुमार वर्मा, सीओ गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह, 26 बटालियन पीएसी सहित अन्य अधिकारी और सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे.
इसे भी पढे़ं-गोरखपुर में धूमधाम से मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती

इस महीने में परिसर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को ही चेकिंग करके ही खिचड़ी चढ़ाने दिया जाएगा. किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वही पकड़े जाने पर अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-जय नारायण सिंह, एडीजी

Last Updated : Jan 13, 2020, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details