उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

यूपी के गोरखपुर जिले में अपंजीकृत अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक नवजात की मौत हो गई, जिससे गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले ही अस्पताल के कर्मचारी भाग निकले.

etv bharat
डॉक्टरों की लापरवाही से नवजात की मौत

By

Published : Dec 26, 2019, 5:33 PM IST

गोरखपुर: जिले के गुलरिहा इलाके में अपंजीकृत और अनट्रेंड कर्मियों के सहारे चलने वाले अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. अस्पताल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही सारे कर्मचारी छोड़ फरार हो गए.

डॉक्टरों की लापरवाही से नवजात की मौत.

डॉक्टरों की लापरवाही से नवजात की मौत
जिला महाराजगंज के श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत पिपरालाला निवासी सुनीता को प्रसव पीड़ा होने पर उसे देर रात भटहट स्थित प्रियांशु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. प्रसूता के ससुर तुलसी के मुताबिक अस्पताल के चिकित्सकों ने रात करीब 11 बजे सुनीता का ऑपरेशन किया, जिससे एक लड़का पैदा हुआ. बुधवार दिन करीब 2 बजे नवजाज की हालत गंभीर हो गई. चिकित्सकों ने झुनिया स्थित गोल्डन अस्पताल भेज दिया, जहां 4 बजे नवजात की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: लोक वाद्ययंत्रों की धुनों से सजी जनजातीय लोकोत्सव की शाम

नवजात की मौत से गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा
आक्रोशित परिजन भटहट हॉस्पिटल पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया. सूचना मिलते ही अस्पताल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही सारे कर्मचारी अस्पताल से भाग निकले. परिजनों ने मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों से की. एडिशनल सीएमओ नीरज कुमार पाण्डेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रसूता को बीआरडी मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भिजवाया.

चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप
प्रसूता के ससुर तुलसी प्रसाद का अस्पताल के संचालक पर आरोप है कि उनके बहू को ऑपरेशन से पुत्र हुआ, लेकिन चिकित्सक के लापरवाही से कुछ देर बाद नवजात की हालत गंभीर हो गई और उसकी मौत हो गई. ससुर का आरोप है कि बहू का ऑपरेशन अनट्रेंड कम्पाउंडर से कराया गया, जिससे रक्तश्राव होने लगा.

इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: गाजे-बाजे की धुन पर थिरके मालवियन्स, एल्युमिनाई मीट में देश-विदेश से जुटे पुरातन छात्र

बहुत पहले शिकायत मिली थी, तो गोपनीय तरीके से टीम भेजकर अस्पताल को सील कर दिया गया था. बावजूद इसके अस्पताल संचालकों ने सील तोड़कर फिर से अस्पताल को संचालित किया. अभी एक और मामला संज्ञान में आया है, जहां प्रसूता तो ठीक है, लेकिन नवजात की मौत हो गई है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details