गोंडा: मंडल कारागार (Divisional Jail Gonda) में अनोखा दृश्य देखने को मिला है. गोंडा के मंडल जेल में सुबह-शाम जहां एक तरफ गायत्री मंत्र और मंगलवार व शनिवार को सुंदरकांड का पाठ पढ़ा जाता है. वहीं दूसरी ओर जेल में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम भाई अपना नमाज अदा कर रहे हैं. कैदियों का मानना है कि इससे वह धीरे-धीरे अपने में सुधार महसूस कर रहे हैं और वह आने वाले समय में निश्चय कर रहे हैं कि वह अपराध से दूर रहेंगे.
पुलिस के मुताबिक, मंडल कारागार गोंडा में हर रोज सुबह-शाम गायत्री मंत्र का पाठ किया जाता है. इसके अलावा जेल परिसर में मंगलवार और शनिवार को जेल में सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया जाता है. वहीं दूसरी ओर, मुस्लिम भाई जेल में ही अपनी नमाज अदा करते है. कारागार में इस समय 1264 कैदी बंद है. जिन पर हत्या, लूट, तस्करी सहित अन्य अपराधिक वारदातों में शामिल होने का आरोप है. ऐसे में उन्हें मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए जेल प्रशासन कई गतिविधियों का संचालन कर रहा है. जेल में कैदियों को योग सिखाया जा रहा है.