गोण्डा: सपा प्रबुद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में भगवान परशुराम की मूर्तियां लगाई जाएंगी. साथ ही सपा प्रबुद्ध महासभा 1857 की क्रांति के महानायक शहीद मंगल पांडे की भी मूर्ति लगाएगी.
सपा प्रबुद्ध महासभा का एलान, प्रदेश में लगाई जाएंगी भगवान परशुराम की मूर्तियां - sp install parashuram statue in up
यूपी के गोंडा जिले में बुधवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री व सपा प्रबुद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जिलों में भगवान परशुराम की मूर्ति लगाने का एलान किया. इन मूर्तियों को सपा की प्रबुद्ध महासभा की तरफ से लगाया जाएगा.
गोंडा जिले में बुधवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री व सपा के प्रबुद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे ने प्रदेश के सभी 75 जिलों में भगवान परशुराम की मूर्ति लगाने का एलान किया है. वहीं पूर्व मंत्री ने कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोला. एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश में लूट, हत्या, रेप जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं. सरकार इन वारदात को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है.
मनोज पांडे ने कहा कि भगवान परशुराम पर करोड़ों लोगों की आस्था है. पुराणों में इस बात का उल्लेख है कि भगवान परशुराम विष्णु के छठे अवतार हैं. ऐसे में अगर सपा उनकी मूर्ति लगा रही है, इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए और राजनीति नहीं होनी चाहिए. वहीं सूबे की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह फेल है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. बलिया के पत्रकार रतन सिंह की हत्या का जिक्र करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि इस सरकार में अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं.