गोंडा: जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के खान चौराहे पर स्थित एक चाय की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. दुकान में गैस सिलेंडर रखा था, जिसके कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. इसके कारण आस पास की 5 दुकानों में भी आग लग गई.
गोंडा: शर्ट सर्किट से लगी आग, 5 दुकानेंं जलकर खाक - गोंडा में दुकानों में लगी आग
उत्तर प्रदेश के गोंडा में चाय की दुकान पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग की लपटों से आसपस की दुकानें भी जलकर राख हो गई. हादसे में करीब 5 दुकानें जलकर राख हो गई.
आग लगने के बाद मौके पर ग्रामीण पहुंच गए, मगर तब तक आग की लपटे आसपास की दुकानों को भी चपेट में ले चुकी थी. लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 और फायर बिग्रेड को दी. 112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए, लेकिन फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच सकी. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग से करीब 5 दुकानें जलकर राख हो गई.
कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत खान चौराहा चौराहे के पास लॉकडाउन के कारण सभी दुकाने बंद थी. एक चाय की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. दुकान में सिलेंडर में रखा था, जिसके कारण आग विकराल रूप ले लिया. इसके चलते आसपास की दुकानें भी जल गई. मौके पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाई. इस आग की घटना में नुकसान का आकलन कराकर संबंधित विभाग को भेजा जा रहा है. पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक