उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा : RPF इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को रेलवे का राष्ट्रीय पुरस्कार

आरपीएफ गोण्डा के निरीक्षक प्रवीण कुमार को 64वें वार्षिक रेलवे के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है. मुंबई में 7 जुलाई 2019 को जमशेद जी भाभा थिएटर में उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

By

Published : Jun 26, 2019, 9:52 AM IST

Updated : Jun 26, 2019, 12:34 PM IST

आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार.

गोण्डा:आरपीएफ निरीक्षक प्रवीण कुमार को रेलवे में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए 64वें वार्षिक रेलवे के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान 7 जुलाई को मुंबई में रेल मंत्री द्वारा जमशेद जी भाभा थिएटर में दिया जाएगा.

मीडिया से बातचीत करते आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार.
  • रेलवे की तरफ से वर्ष में एक बार अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य और सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाता है.
  • इसमें उनके द्वारा वर्ष भर में किए गए योगदान के आधार पर चयनित किया जाता है.

7 जुलाई को होंगे सम्मानित

  • वर्ष 2009-10 में सीधी भर्ती के उप निरीक्षक पद पर चयनित प्रवीण कुमार को उनकी प्रथम तैनाती सीतापुर में हुई.
  • इसके बाद द्वितीय तैनाती लखनऊ और तीसरी तैनाती निरीक्षक पद पर गोण्डा में हुई.
  • उन्होंने निरीक्षक पद पर रहते हुए रेलवे सम्पति की चोरी करने वाले अपराधियों, जहर खुरानों, यात्री सामानों की चोरी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया.
  • अभियान चलाकर प्रवीण कुमार ने अपराध को नियंत्रित किया.
  • इस उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रवीण कुमार को रेलेव राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है.
  • 7 जुलाई को रेल मंत्री मुंबई में उनको सम्मानित करेंगे.
Last Updated : Jun 26, 2019, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details