उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CHC में नवजात बच्चे की मौत की जांच शुरू, बयान लेने में जुटी टीम

गोण्डा के मुजेहना सीएचसी में नवजात बच्चे की मौत (newborn child neutered by animal in gonda) के मामले में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निर्देश पर शनिवार को जांच करने तीन सदस्य टीम पहुंची है. फिलहाल जांच टीम सीएचसी कर्मचारियों और परिजनों का बयान दर्ज करने में जुटी हुई है.

By

Published : Sep 3, 2022, 2:39 PM IST

Etv Bharat
सीएससी में नवजात बच्चे की मौत

गोण्डा: मुजेहना सीएचसी में 27 अगस्त को नवजात बच्चे की मौत (newborn child neutered by animal in gonda) के मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम पहुंची है. गुरुवार को गोण्डा दौरे पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इस टीम का गठन कर मामले की जांच के निर्देश दिए थे. इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इस घटना में सीएमओ की जांच रिपोर्ट को खारीज करते हुए दोबारा जांच के निर्देश दिए थे. शनिवार को सीडीओ, एडीएम और एएसपी की तीन सदस्यीय टीम ने जांच शुरू कर दी.

सीडीओ, एडीएम और एएसपी की तीन सदस्यीय टीम शनिवार को पहले सीएचसी पहुंची. इसके बाद टीम ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर जांच की और घटना को लेकर बयान दर्ज किए. बता दें कि मुजेहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 27 अगस्त को का एक नवजात को जानवर ने अपना निवाला बना लिया था.

रुद्रगढ़ नौसी निवासी सिराज अहमद (32) अपनी पत्नी को सीएचसी मुजेहना में प्रसव के लिए भर्ती कराया था, जहां रात करीब एक बजे डॉक्टरों ने सूचना दी कि उन्हें लड़का हुआ है और वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. इसके बाद बच्चे के पास से सभी परिजनों को बाहर कर दिया गया. सुबह तीन बजे डॉक्टरों ने जानकारी दी कि तो बच्चे की मौत हो चुकी थी. मुजेहना सीएचसी (Mujehna of Gonda CHC) में डिलीवरी के बाद मृत शिशु के शव को जानवरों ने नोंच-नोंच कर खा लिया.

ये भी पढ़ेंःCSC में नवजात के शव को जानवर ने नोचा, पूर्व CM अखिलेश यादव ने दी आर्थिक मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details