उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रद्धा मर्डर केस को मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, बोले- सरकार इस पर करेगी कड़ी कार्रवाई

खाद एवं रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा शुक्रवार को गोंडा (Satish Chandra Sharma in Gonda) दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री ने श्रद्धा मर्डर केस को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी.

Etv Bharat
मंत्री सतीश चंद्र शर्मा का गोंडा दौरा

By

Published : Nov 18, 2022, 10:13 PM IST

गोंडा: खाद एवं रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने शुक्रवार को कर्नलगंज और गोंडा नवीन गल्ला मंडी का निरीक्षण किया. इसके बाद मंत्री ने सर्किट हाउस में अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद मंत्री सतीश चंद शर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि योगी और मोदी सरकार अपने एजेंडे पर काम कर रही है. वही श्रद्धा मर्डर केस पर मंत्री ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी.

मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा धर्मांतरण का विरोध करती रही है. उत्तर प्रदेश में जहां-जहां भी इस तरह की घटना सामने आई है वहां-वहां योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. मंत्री ने साफ किया कि लव जिहाद कानून को लेकर जनहित में जो भी आवश्यक होगा, वह भाजपा सरकार करेगी.

वहीं राहुल गांधी की यात्रा पर सतीश शर्मा ने कहा कि राहुल जी वर्तमान में किसी यात्रा पर निकले हैं. पूरा देश जानता है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत से कैसे अलग हुआ, देश में धर्म और जाति के नाम पर कांग्रेस ने सत्ता के लालच में देशवासियों के साथ किस तरह का बरताव किया, यह जन-जन को पता है. कांग्रेस पार्टी की जमीनी हकीकत से जनता वाकिफ है. लगातार दो चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से जनता ने बाहर कर रखा है, वह इसका प्रमाण है.

समान नागरिक संहिता पर मंत्री ने कहा कि देश के लिए जो भी जरूरी होगा वह सरकार करेगी. वही मंत्री ने धान खरीद को लेकर यह भी साफ किया है कि 24 घंटे के अंदर किसान का सत्यापन होगा और 48 घंटे के अंदर धान खरीद का भुगतान किया जाएगा. जो एमएसपी तय की गई है, उसका भुगतान किसान को किया जाएगा. उसमें किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.

यह भी पढ़ें:गोंडा में दिनदहाड़े युवक के साथ मारपीट, देखिए Viral Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details