उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा : UP माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष ने वितरित किया विद्युतचालित चाक

मंगलवार को उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने गोण्डा में 55 लाभार्थियों को विद्युत चालित कुम्हारी चाक तथा 10 लाभार्थियों को दोना पत्तल मशीन निःशुल्क वितरित किया. इस दौरान उन्होंने सभी लाभार्थियों से संवाद स्थापित कर आय बढ़ान के टिप्स भी दिए.

अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड, धर्मवीर प्रजापति
अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड, धर्मवीर प्रजापति

By

Published : Oct 8, 2020, 2:25 AM IST

गोण्डा: जिले के सर्किट हाउस में मंगलवार को उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने 55 लाभार्थियों को विद्युत चालित कुम्हारी चाक तथा 10 लाभार्थियों को दोना पत्तल मशीन निःशुल्क वितरित किया. इसके साथ ही उन्होंने लाभार्थियों से संवाद भी स्थापित किया. संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य सभी को आत्मनिर्भर भारत की ओर ले जाना है. इस अवसर पर उनके द्वारा हरिराम ग्राम पुरे उजागर सिंह पुरवा द्वारा बनाई गई मिट्टी के बर्तनों का अवलोकन किया गया और कहा कि इसे और सुंदर बनाएं जिससे मार्केट में इसकी डिमांड बढ़ जाए और कलर करने के भी नए-नए टिप्स दिए.

अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि आगामी दीवाली के अवसर पर मिट्टी से बने बर्तन जैसे दीपक, दियाली, मूर्ति आदि को बेचकर प्रजापति समाज अपनी आय बढ़ाने में आगे आएं. बाजार में कोई भी चाइना के सामान न बिके, सरकार आपके साथ खड़ी है. आपका भी दायित्व है कि आप सरकार के साथ खड़े रहें. सरकार की योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये घर से बाहर निकलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मिट्टी के लिये उप जिलाधिकारियों से मिलकर पट्टे आदि कराये जायें. नगर में मिट्टी के बर्तन बनाने और बेचने में किसी को कोई परेशानी न आये, इसके लिये प्रमुख सचिव, नगर विकास उ0प्र0 शासन द्वारा नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम को पत्र निर्गत किया गया है.

समूह बना कर लें सरकारी मदद व प्रशिक्षण
उन्होंने कहा कि आठ से दस व्यक्तियों का समूह बनाकर 300 वर्ग गज जमीन में उद्योग चलाने पर उपकरण मद में 10 लाख रूपये की सहायता सरकार देगी और 10 प्रतिशत अंशदान समूह का रहेगा, जिससे उनका कार्य में मन लगेगा और आय में वृद्धि हो सकेगी. उन्होंने प्रजापति समाज के व्यक्तियों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्युत चालित चाक को चलाने एवं बर्तन बनाने का प्रशिक्षण अवश्य लें, जिससे उनको बर्तन बनाने में सुविधा हो और आय में वृद्धि हो सके. यह प्रशिक्षण 3, 7 तथा 15 दिन का होता है, जिसमें रहने व खाने की सुविधा निःशुल्क दी जाती है.

प्रजापति समाज से अपील
अध्यक्ष माटीकला बोर्ड ने प्रजापति समाज के सभी व्यक्तियों से अपील की है कि वह अपने घर पर जो भी कार्यक्रम करें उसमें मिट्टी के बर्तन का ही प्रयोग करें तथा बाजार से सामान लाने के लिये अपने घर से कॉर्टेज थैला लेकर अवश्य जायें, जिससे कि प्लास्टिक मुक्त अभियान में सफलता मिल सके. लोग अधिक से अधिक मिट्टी के बर्तनों का ही प्रयोग करें तथा जनपद की बैठकों में मिट्टी के बनें बर्तनों में ही चाय, कॉफी दिए जाएं. मिट्टी से बनें बर्तनों से बने भोजन की मांग भी की जा रही है.

इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संतोष गौतम, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा दीपक गुप्ता, उद्योग विभाग के गजेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं प्रजापति समाज के व्यक्ति व विद्युत चाक लेने आये हुए लाभार्थीगण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details