गोण्डाःशासन ने ग्रामीण अंचलों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाकर लोगों को स्वावलंबी बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इससे गांव में लोग छोटे-छोटे लघु उद्योग स्थापित कर अपनी आजीविका चला सकें. इसके लिए खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से दोना पत्तल बनाने वाले कारीगरों को मुफ्त में टूल किट दिए जाने की योजना है. शासन ने लाभार्थियों का चयन कर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से प्रस्ताव मांगे हैं, लेकिन लोगों को इस योजना कि जानकारी नहीं है. इस कारण से कई लोग इससे लाभान्वित नहीं हो पाए हैं.
चयन का में कौन-कौन
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से चयन समिति बनाई गई है. जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी इसके अध्यक्ष हैं और क्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी सचिव तथा संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान इसके सदस्य नामित किए गए हैं. शासन ने प्रत्येक जनपद से इस चयन समिति के माध्यम से लाभार्थियों का चयन कर निर्धारित प्रारूप पर आवेदन मांगे हैं. वहीं जिला चयन समिति ने 15 लाभार्थियों का चयन कर सूची शासन को भेज दी है. इसमें 5 लाभार्थियों को लखनऊ में मुख्यमंत्री ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रदर्शनी में टूल किट दिया.