गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या हाईवे पर दुल्लापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास तेज रफ्तार बोलेरो सड़क पर खड़े डंपर से जा टकराई. हादसे में बोलेरो सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य को गम्भीर चोटें आई हैं. जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
बोलरो सवार नवाबगंज थानाक्षेत्र के तुरकौली गांव में अपने रिश्तेदार के घर आयोजित मांगलिक समारोह में आए थे. समारोह से लौटते समय हादसे का शिकार हो गए. घर लौटते समय क्रॉसिंग बंद होने से रोड पर खड़े डंपर में पीछे से बोलेरो जा भिड़ी. हादसे में बोलरो के परखच्चे उड़ गए. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अयोध्या के श्रीराम हास्पिटल में इलाज के लिए भिजवाया.