उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर छात्रों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - CM Yogi Adityanath

गोंडा में विश्वविद्यालय की स्थापना करने की मांग को लेकर छात्रों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन. छात्रों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. जिले में पिछले 19 दिनों से छात्र- छात्राएं पंचायत कर विश्वविद्यालय की मांग कर रहे है.

Etv Bharat
छात्रों का अर्धनग्न प्रदर्शन

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 9:15 PM IST


गोंडा: जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना मांग को लेकर बुधवार को छात्रों ने अर्धनग्न होकर तरबगंज तहसील परिवार में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. छात्र विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर पिछले 19 दिनों से छात्र छात्राओं को जागरूक कर आंदोलन कर रहे है. छात्रों ने ज्ञापन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित कर जिले में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग की है.

छात्रों का अर्धनग्न प्रदर्शन

छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडे ने बताया कि आज हमारे प्रदर्शन का 19वां दिन है. हम लगातार मुख्यमंत्री और प्रशासन को ज्ञापन, मन यात्रा, सड़क पर पढ़ाई, पोस्टकार्ड, पत्र लेखन, आदि के माध्यम से बता चुके हैं कि विश्वविद्यालय हमारे जनपद के लिए कितना आवश्यक है. विश्वविद्यालय की स्थापना देवीपाटन मुख्यालय गोंडा में होना चाहिए. लेकिन, जिला प्रशासन और कानून तक हमारी आवाज नही पहुंच रही है. उन्हें हमारा आंदोलन दिखाई नहीं दे रहा है. इसी वजह से सभी छात्रों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया है. शायद इस प्रदर्शन से प्रशासन की कुंभकरणी नींद खुल जाए.

इसे भी पढ़े-सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों का प्रदर्शन, प्रबंधन के सामने रखी ये मांग

शिवम पांडे ने बताया कि छात्रों की विश्वविद्यालय के लिए लड़ाई जारी रहेगी और तरबगंज के लगभग सभी इंटर कॉलेज, कॉलेज और गांव में जाकर छात्र छात्राओं और अभिभावकों से मुख्यमंत्री के लिए पत्र लिखवाया जा रहा है. अन्य लोगों में इसको लेकर भारी आक्रोश है. यदि विश्वविद्यालय इस जनपद में नहीं बना तो पूरे तरबगंज तहसील से निकलकर हजारों लाखों की संख्या में युवा प्रशासन की तरफ बढ़ेंगे.

बता दें कि वजीरगंज में भी छात्रों के साथ-साथ अभिभावक भी इस कार्यक्रम में आए हैं. सभी गांव वालों ने कहा है कि अगर इसके लिए हमें लखनऊ तक चलना पड़ेगा तो चलेंगे. क्योंकि यह हमारे बच्चों के भविष्य का सवाल है. इसके लिए कोई नेता आगे नहीं आ रहा है, तो हम सभी को ही अब आगे निकलना पड़ेगा. इसके लिए हम गांव से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.

यह भी पढ़े-बीएचयू में जल्द बनेगा देश का दूसरा हिंदी निदेशालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details