गोंडाःसांसद बृजभूषण शरण सिंह (MP Brajbhushan Sharan Singh) ने भारतीय कुश्ती (Indian Wrestling) के खराब प्रदर्शन को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि एक साल पहले कुश्ती का प्रदर्शन बहुत बेहतर था. अब देश में कुश्ती की हालत खराब हुई है. सांसद ने कहा की इस साल नेशनल, ट्रायल और कोई कैंप नहीं हुआ. नेशनल चैंपियनशिप में कोई मेडल नहीं आया. वहीं, पिछली बार पांच मेडल आए थे. साथ ही उन्होंने कुश्ती के संचालन को लेकर बनी एडहॉक कमेटी (Adhoc Committee) पर भी सवाल उठाए. कहा कि उन्हें कुछ भी नहीं पाता है.
वह आवास विकास कालोनी स्थित होटल में मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि कुश्ती को चलाने वाली एडहॉक कमेटी को कुश्ती की एबीसीडी की जानकारी नहीं है. वहीं जेएनयू में मोदी पर टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा की जब जब मोदी पर हमला हुआ है, मोदी की कब्र खुदने की बात की गई है तब-तब मोदी का ग्राफ बढ़ा है.