उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह बोले, देश में कुश्ती की हालात बेहद खराब हुई, Adhoc Committee पर उठाए सवाल - यूपी की न्यूज

गोंडा (Gonda) के सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह (MP Brajbhushan Sharan Singh) ने देश की कुश्ती (wrestling) को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने इसे लेकर क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 8:29 AM IST

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ये कहा.

गोंडाःसांसद बृजभूषण शरण सिंह (MP Brajbhushan Sharan Singh) ने भारतीय कुश्ती (Indian Wrestling) के खराब प्रदर्शन को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि एक साल पहले कुश्ती का प्रदर्शन बहुत बेहतर था. अब देश में कुश्ती की हालत खराब हुई है. सांसद ने कहा की इस साल नेशनल, ट्रायल और कोई कैंप नहीं हुआ. नेशनल चैंपियनशिप में कोई मेडल नहीं आया. वहीं, पिछली बार पांच मेडल आए थे. साथ ही उन्होंने कुश्ती के संचालन को लेकर बनी एडहॉक कमेटी (Adhoc Committee) पर भी सवाल उठाए. कहा कि उन्हें कुछ भी नहीं पाता है.


वह आवास विकास कालोनी स्थित होटल में मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि कुश्ती को चलाने वाली एडहॉक कमेटी को कुश्ती की एबीसीडी की जानकारी नहीं है. वहीं जेएनयू में मोदी पर टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा की जब जब मोदी पर हमला हुआ है, मोदी की कब्र खुदने की बात की गई है तब-तब मोदी का ग्राफ बढ़ा है.

अब विपक्ष अपनी कब्र खोद रहा है. विपक्ष की मति मारी गई है. वहीं, राहुल गांधी और प्रियंका को आड़े हाथों लेते हुए कहा की चुनाव आते ही दोनों मंदिर-मंदिर घूमेंगे. ये लोग खुद को राम, कृष्ण और हनुमान का भक्त बताएंगे. चुनाव के समय मंदिर और भगवान याद आते हैं. ये लोग वोट के लिए समाज को बांटना चाहते है. सांसद ने कहा की जन्म नहीं कर्म के आधार पर जातियां बनी हैं. महाभारत काल के बाद ही सभी जातियों का जन्म हुआ. इसके पहले कुछ नहीं था. भगवान कृष्ण ने भी गीता में कहा है की कर्म के आधार पर जातियों का विभाजन हुआ है. कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह रवाना हो गए.

ये भी पढे़ंः सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले- कौन टिकट काट रहा है, उसका नाम बताओ, आप काट पाओगे

ये भी पढ़ेंः सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- वन नेशन वन इलेक्शन से सीएम केजरीवाल की होगी भयंकर हार

ABOUT THE AUTHOR

...view details