गोण्डा: जिले में कोविड-19 नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही द्वारा स्वयं मॉनिटरिंग की जा रही है. डीएम ने कोविड कंट्रोल रूम पहुंचकर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के माध्यम से जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में हो रही गतिविधियों का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में कोविड की स्थिति की समीक्षा की.
कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग पर दें ध्यान
बैठक में जिलाधिकारी ने सीएमओ को जिले में ज्यादा से ज्यादा कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों की शत- प्रतिशत कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कराते हुए होम आइसोलेशन में रह रहे सभी मरीजों को मेडिकल किट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने श्रम, खाद्य सुरक्षा और वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बाजारों में जाएं तथा दुकानदारों व जनसामान्य से कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराएं. जो भी दुकानदार कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करें, उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराएं. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रवर्तन कार्य के साथ-साथ लोगों को कोविड से बचाव के प्रति जागरूक भी किया जाए.
हर दो घंटे में सभी कोविड हॉस्पिटल की डिटेल उपलब्ध कराने के निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि अलग-अलग लेवल के कोविड अस्पतालों में उपलब्ध बेडों की संख्या उन्हें हर दो घंटे पर बताई जाए. उन्होंने कोविड कमांड कंट्रोल रूम में लगे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलग-अलग ब्लॉकवार सैम्पलिंग, कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग व मेडिकल किट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी और ब्लॉकवार इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए. जिलाधिकारी ने शिकायत मिलने पर सम्बन्धित स्वास्थ्य अधिकारी की जिम्मेदारी तय करने की बात भी कही.
कोविड नियंत्रण को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले - dm gonda
गोण्डा जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में जिला प्रशासन की तरफ से कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए. बैठक में जिलाधिकारी, सीएमओ और एडीएम समेत कई अधिकारी शामिल हुए.
कोविड रोकथाम के लिए डीएम ने की समीक्षा बैठक
पढ़ें:गोण्डा में तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को बनाया जाएगा कोविड अस्पताल
बैठक में मौजूद रहे ये अधिकारी
बैठक में एडीएम राकेश सिंह, सीएमओ डॉ. अजय सिंह गौतम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल डॉ. घनश्याम सिंह, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. देवराज, डॉ. मलिक आलमगीर, डॉ. आरपी सिंह, महामारी विशेषज्ञ डॉ. हसन, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, ओएसडी शिवराज शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.