उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर डीएम ने बुलाई समीक्षा बैठक

गोंडा में रोजाना बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े को देखते हुए डीएम मार्कण्डेय शाही ने जिले के सीएमओ, नगर मजिस्ट्रेट, ईओ सिटी और अन्य नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने जिले में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया.

समीक्षा बैठक करते डीएम
समीक्षा बैठक करते डीएम

By

Published : Apr 12, 2021, 11:51 AM IST

गोंडा: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या पर जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीएम ने गुरुवार देर रात स्वास्थ्य विभाग व अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. उन्होंने जनपद में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया. जिले में एक दिन में 75 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने पर डीएम ने बैठक बुलाई थी. पिछले दो दिनों से लगातार जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं.

निगरानी समितियों को सक्रिय करने के निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में ग्राम पंचायत स्तर पर और नगरीय क्षेत्र में गठित निगरानी समितियों को तत्काल प्रभाव से काम पर लग जाने के निर्देश दिए. अधिशासी अधिकारी ने नगर निकायों को निर्देश दिए हैं कि वे वार्डों, प्रमुख स्थलों, भवनों एवं दफ्तरों को सैनेटाइज कराएं. बैठक में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से सभी नगर निकायों में कोविड से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने की बात कही गई.

'कोरोना के बारे में किया जाए जागरुक'

इस मौके पर डीएम ने कहा कि लोगों को मास्क पहनने और सैनेटाइजर का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन करने तथा सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए. मास्क का प्रयोग न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

पढ़ें:किराने की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

बैठक में मौजूद रहे सीएमओ सहित कई अधिकारी

कोरोना परबुलाई गई समीक्षा बैठक में सीएमओ डॉ. अजय सिंह गौतम, नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, ईओ सिटी विकास सेन सहित अन्य नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, ओएसडी शिवराज शुक्ला, एलबीसी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details