गोंडा: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव 2021 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. गांवों की सरकार को तय करने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. राजनीतिक दलों के साथ-साथ सरकार भी तमाम तरह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. गोंडा में परिसीमन के बाद ग्राम पंचायतों का विस्तार किया गया है. इसलिए गोंडा में ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया गया है.
गोंडा में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज, 1214 ग्राम पंचायतों में होगा चुनाव - पंचायत चुनाव 2021
यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. चुनाव की तारीखों का एलान भी हो चुका है. वहीं चुनाव के नतीजे दो मई को घोषित किए जाएंगे.
गोंडा में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज
गोंडा जिला राजदेवी बक्स सिंह कर्मभूमि है, जिन्होंने देश की आज़ादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वहीं कवि अदम गोंडवी की जन्मस्थली और कर्मस्थली गोंडा ही है, जिसकी कविताएं पूरे देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में लोगों को गुदगुदाया है.