गोंडाः जिले में मंगलवार शाम को एक निर्माणाधीन मकान की छत गिर (Roof of Under Construction House Collapses in Gonda) गई. छत के नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए. दो घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक घायल को घर भेजा गया है. एडीएम और एएसपी के नेतृत्व में रेस्क्यू आपरेशन (Rescue Operation) चल रहा है. सीएमओ ने जिला अस्पताल पहुंचकर बेहतर इलाज के दिए निर्देश है.
हादसा कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के बालपुर बाजार में हुआ. कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के बालपुर कस्बे में राजेश गुप्ता के निर्माणाधीन मकान की छत अचानक ढह गई. छत ढहने से एक मजदूर उसके नीचे दब गया. इस हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई वहीं 5 मजदूर घायल हो गए. उनका इलाज चल रहा है.
बताया गया कि छत की ढलाई करते समय शटरिंग के लिए लगाई गई प्लाई खिसकने से हादसा हो गया और बालवीर नामक मजदूर की दबकर मौत हो गई. वहीं शिवकुमार और अमरजीत का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वही 2 लोगों का करनैलगंज सीएचसी में इलाज कराया जा रहा है.