गाजीपुर : 'मिशन शक्ति' अभियान के तीसरे चरण के अंतर्गत जनपद में महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए जन जागरूक कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी के तहत मोहम्मदाबाद तहसील के माढूपुर ग्राम सभा में मिशन शक्ति जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की लगभग 500 महिलाएं शामिल हुईं.
महिला कल्याण अधिकारी ने समस्त योजनाओं दी जानकारी
महिला कल्याण अधिकारी नेहा राय ने बताया कि महिला शक्ति केंद्र के द्वारा मुख्य रूप से चार योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन ऑनलाइन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) का फार्म ऑफलाइन स्वीकार किया जा रहा है. सरकार की मंशानुसार अब गांव-गांव जाकर कैंप लगाकर इन योजनाओं के बारे में खासकर महिलाओं को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि मोहम्दाबाद तहसील के माढूपुर ग्राम सभा में किए गए कार्यक्रम में पता चला कि यहां जागरूकता का अभाव है, जिसको जल्द ही दूर किया जाएगा. नेहा ने बताया कि कैंप के माध्यम से सभी लोगों को इन योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. इसके साथ ही उसके साथ कौन से दस्तावेज लगेंगे, इसकी भी जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्थानीय ग्राम सभा के निवासी शशिकांत तिवारी को धन्यवाद दिया.