उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गैंगेस्टर मामले में मुख्तार अंसारी पर आने वाला फैसला टला, अब 27 जुलाई को होगी सुनवाई - मुख्तार अंसारी न्यूज

गैंगेस्टर मामले में मुख्तार अंसारी पर आने वाला फैसला टल गया. अब इस मामले की 27 जुलाई को सुनवाई होगी.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 15, 2023, 4:59 PM IST

गाजीपुर: मुख्तार अंसारी पर आज गैंगेस्टर मामले में गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट से फैसला आना था . कोर्ट ने इस मामले की अगली तारीख 27 जुलाई तय कर दी है. यह जानकारी मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता लियाकत अली ने दी.

अधिवक्ता लियाकत अली ने यह जानकारी दी.

अधिवक्ता लियाकत अली ने बताया कि करंडा थाना क्षेत्र के सुआपुर के रहने वाले कपिलदेव सिंह की हत्या और मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मीर हसन पर हत्या के प्रयास के मामलों को लेकर गैंग चार्ट बनाया गया था और गैंगेस्टर एक्ट के तहत 2010 में मुकदमा दर्ज किया गया था. दोनों मूल एफआईआर में मुख्तार अंसारी बरी हो चुका है. बाद में उसके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था जिस पर आज फैसला आना था.
कोर्ट से इस मामले में बाकी बहस कराने की अपील की गई थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए 27 जुलाई की तारीख तय कर दी है. अब इस मामले में 27 जुलाई को बहस होगी.

बता दें कि 2009 में करंडा थाना क्षेत्र के सुआपुर गांव के रहने वाले कपिलदेव सिंह की हुई थी. इस मामले में मुख्तार अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. वहीं, वर्ष 2009 में ही मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मीर हसन ने मुख्तार पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन मुख्तार अंसारी उस समय जेल में बंद था.

दोनों मामले के मूल केस से मुख्तार अंसारी बरी हो गया है. साल 2010 में दोनों मामलों को गैंगचार्ट में शामिल करते हुए मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, तबसे कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट को 15 जुलाई को फैसला सुनाना था लेकिन बचाव पक्ष ने इस मामले में कोर्ट से बहस की मांग की. इस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इस मामले की सुनवाई के लिए 27 जुलाई की तिथि तय कर दी.

ये भी पढ़ेंः SDM Jyoti Maurya: होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को लेकर बड़ा खुलासा, होमगार्ड ने खोले कई पुराने राज

ये भी पढ़ें: सपा नेता आजम खान हेट स्पीच मामले में दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details