उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर : बधाई देने पहुंचे किन्नर और पवईया के बीच हुआ जमकर हंगामा - ghazipur pawaiya

यूपी के गाजीपुर जिले के जखनियां के दुल्लहपुर गांव में रविवार को पुत्र की पैदाइश पर बधाई देने पहुंचे किन्नर और पवईया के बीच जमकर हंगामा हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि शांत कराने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.

किन्नर और पवईया के बीच हुआ जमकर हंगामा.
किन्नर और पवईया के बीच हुआ जमकर हंगामा.

By

Published : Sep 21, 2020, 7:33 AM IST

गाजीपुर :जिले में किन्नर और पवईया के बीच हंगामा और मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल, जिले के जखनियां के दुल्लहपुर गांव में बेटे की पैदाईश पर दोनों बधाई देने पहुंचे थे. मामला बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शांत कराया और अपने साथ थाने लेकर चली गई.

दुल्लहपुर निवासी अंगद चौहान के घर बेटा हुआ है. रविवार को नाचने वाला संगठन पवईया टीम उनके घर पहुंची और बधाई गाकर नाचना शुरू कर दिया. इसी बीच दर्जनों की संख्या में किन्नर भी वहां पहुंच गए. उसके बाद दोनों अपने अधिकार क्षेत्र को लेकर हंगामा करने लगे. हंगामा तकरीबन चार घंटे तक चलता रहा.

ग्रामीण महिलाओं की मानें तो अब तक बधाई में नाचने गाने के लिए पवईया ही आया करते थे. लेकिन वहां किन्नर अपना अधिकार क्षेत्र बताकर अड़े रहे. मामला बढ़ने के बाद सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने हंगामा शांत कराने की कोशिश की लेकिन काफी प्रयास के बाद भी नाकामयाब रहे.

हालात बेकाबू होता देख भारी संख्या में फोर्स को मौके पर बुलाना पड़ा. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने मामले को समझा बुझाकर शांत कराना चाहा. लेकिन उसके बाद भी दोनों पक्ष जब नहीं माने, तो पुलिस उनको थाने ले गई. इस दौरान दो पक्षों के हंगामे को देखने के लिए मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details