गाजीपुर: ननिहाल में आए मासूम भांजे का कलयुगी मामा द्वारा गला काट कर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव के स्व. इसरार खान की पुत्री शबाना की शादी मिर्चा दिलदार नगर निवासी अमजद खान के साथ हुई थी. अमजद की पत्नी शबाना अपने 7 वर्षीय पुत्र दनियाल के साथ विगत एक सप्ताह पूर्व अपने मायके बारा आई हुई थी.
दानियाल अपने मामा अमजद के साथ घर में खेल रहा था कि अचानक अमजद अपने भांजे दानियाल को लेकर कमरे में चला गया और वहां किसी धारदार चीज से दनियाल की गर्दन काट दी. घटना को देख परिजनों के होश उड़ गए. उन्होंने पुलिस को सूचना देने के साथ-साथ दनियाल को निजी चिकित्सालय ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई है. सभी के जुबान पर बस यही था कि ऐसा कंश मामा फांसी की सजा का हकदार है.