गाजीपुर: इन दिनों बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत मुख्तार अंसारी के ड्राइवर रहे महेंद्र जायसवाल के घर की कुर्की की गई. इस बारे में सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने बताया कि इसके साथ ही लगभग 45 लाख की संपत्ति जब्त की गई.
विधायक मुख्तार अंसारी के ड्राइवर रहे महेंद्र जायसवाल पर यह कार्रवाई जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेश के अनुपालन में की गई. इसी क्रम में डुगडुगी पीटकर सदर कोतवाली के गोड़ा देहाती में पुलिस प्रशासन ने मुनादी के बीच मुख्तार अंसारी के करीबी महेंद्र जायसवाल के दो मकानों को कुर्क करते हुए सील कर दिया. इस दौरान तहसीलदार सदर भी मौके पर मौजूद रहे.