उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: बिजली के खंभे से टकराया अनियंत्रित ट्रैक्टर, टला बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित ट्रैक्टर बिजली के खंभे से जा टकराया, जिससे बिजली का पोल टूटकर ट्रैक्टर पर ही गिर गया. हालांकि गनीमत रही कि ट्रैक्टर करंट की चपेट में नहीं आया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

बिजली के खंभे से टकराया अनियंत्रित ट्रैक्टर
बिजली के खंभे से टकराया अनियंत्रित ट्रैक्टर

By

Published : Jun 17, 2020, 5:14 AM IST

गाजीपुर: जिले के सैदपुर में स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद बिजली का पोल टूटकर ट्रैक्टर पर ही गिर गया. इस दौरान बिजली के पोल में विद्युत सप्लाई हो रही थी, लेकिन गनीमत रही कि ट्रैक्टर करंट की चपेट में नहीं आया. इससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

मामला भीमापार सैदपुर थानाक्षेत्र के मखदुमपुर बाजार का है. यहां एक ट्रैक्टर एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से बालू लादने जा रहा था. तभी ट्रैक्टर की स्टेयरिंग फेल हो गई और ट्रैक्टर बिजली के खंभे से टकरा गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद विद्युत सप्लाई रोकी गई.

ट्रैक्टर के बिजली के पोल से टकराने के बाद पोल टूटकर ट्रैक्टर पर ही गिर गया. राहत की बात यह रही की ट्रैक्टर करंट की चपेट में नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं ट्रैक्टर चालक और उसके सहयोगी ने ट्रैक्टर से तत्काल कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी विद्युत विभाग को दी. मौके पर पहुंचे लाइनमैन ने फ्यूज निकाला. घंटों की मशक्कत के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की गई.

ये भी पढ़ें-गाजीपुर: 20 साल पहले नवरात्र के दिन खेत में मिली थी बच्ची, ग्रामीणों ने कराया विवाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details