गाजीपुर: यूपी-बिहार को जोड़ने वाली कर्मनाशा नदी पर बना एक पुल इन दिनों हादसे को न्योता दे रहा है. बावजूद इसके इस पुल पर धड़ल्ले से ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं. वहीं, इस पुल की स्थिति यह है कि इसके पिलरों व अन्य हिस्सों पर लगे सरिया भी अब जर्जर हो दिखने लगे हैं. इस सरिया के वजह से अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं, जिसको लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग में ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने का बोर्ड भले ही लगा दिया है. लेकिन ओवरलोड वाहन आज भी धड़ल्ले से चल रहे हैं, जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं.
दरअसल, गाजीपुर जनपद के साथ ही उत्तर प्रदेश की सीमा को बिहार की सीमा से जोड़ने के लिए आज से करीब 40 साल पहले कर्मनाशा नदी पर राज्य सेतु निगम की ओर से एक पुल का निर्माण किया गया था और इस पुल का निर्माण उस वक्त असम, बिहार, पश्चिम बंगाल सहित अन्य प्रदेशों से व्यापार करने के लिए किया गया था. लेकिन पिछले कई सालों से पुल की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है.
मौजूदा हालात की बात करें तो इसकी सड़क में लगा सरिया भी अब दिखने लगा है और वो इतना खतरनाक हो गया है कि इसकी जद में आने से अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं. कई दोपहिया वाहन चालक इन सरियों की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो चुके हैं.
हालांकि, उक्त समस्याओं को देखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस पुल को जर्जर घोषित करते हुए इस पर ओवरलोड वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है. लेकिन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है ओवरलोड वाहन यहां धड़ल्ले दौड़ रहे हैं.