उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: छठ पूजा के दिन हुई हत्या का खुलासा, सगा भाई ही निकला हत्यारा - गाजीपुर खबर

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में 2 नवंबर को हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. छठ पूजा की सुबह एक युवक का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला था. पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में युवक की पत्नी और सगे भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

छठ पूजा के दिन हुई हत्या का खुलासा.

By

Published : Nov 14, 2019, 9:24 AM IST

गाजीपुर: जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र स्थित गांव में युवक का शव पिछले 2 नवंबर को खेत में पड़ा मिला था. पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी के अवैध संबंध अपने सगे देवर और गांव के ही एक दूसरे युवक से हो गये थे. मृतक ने जब इन अवैध संबंधो पर आपत्ति जताई तो देवर भाभी ने मिल कर युवक की हत्या की साजिश रची.

छठ पूजा के दिन हुई हत्या का खुलासा.
देवर भाभी ने मिलकर की हत्या
  • मामला जिले केशादियाबाद थाना क्षेत्र का है.
  • यहां पिछले 2 नवंबर को युवक का शव खेत में पड़ा मिला था.
  • मृतक की पहचान गांव के ही एक युवक के रुप में हुई थी.
  • पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और सगे भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें:- गाजीपुर: छठ पूजा से लौट रहे अधेड़ की गला रेतकर हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव

मृतक के सगे भाई और भाभी के प्रेमी ने मिलकर युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी. वहीं शव को छुपाने की नियत से शव के खेत में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में तीनो को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद किया है. विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
-अरविंद चतुर्वेदी, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details