Intro:गाजीपुर : डीसीएम और कार की टक्कर में अनियत्रित होकर जद में आया बाइक सवार, दर्दनाक मौत
गाजीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर गोपालपुर के पास मंगलवार को डीसीएम और कार की जोरदार टक्कर हो गई. इस दौरान एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर कार की जद में आ गया. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. कार सवार तीनों लोग और डीसीएम चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सैदपुर सीएचसी ले जाया गया.
डीसीएम और कार के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत - गाजीपुर में डीसीएम और कार की भिड़ंत
गाजीपुर में डीसीएम और एक कार के बीच टक्कर हो गई. इस दौरान एक अनियंत्रित बाइक सवार भी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.
दोपहर एक डीसीएम वाराणसी से कीटनाशक लेकर गाजीपुर के हंसराजपुर जा रहा था. गोपालपुर गांव के पास मऊ से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार एक कार की डीसीएम के साथ आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इसी बीच सैदपुर से वाराणसी बाइक से जा रहा मेडिकल स्टोर संचालक 40 वर्षीय कृष्ण कन्हैया यादव कार की जद में आ गया. गंभीर रूप से घायल होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. तत्काल ग्रामीणों ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी. कुछ ही देर बाद सिधौना चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए. लोगों की मदद से घायल कार सवार मऊ निवासी प्रशांत पांडेय, उमेश पांडेय और चालक विजेंदर गौतम सहित डीसीएम चालक अनीश को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजवाया गया.
हादसे के बारे में खानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक पन्नेलाल ने बताया कि दुघर्टना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के मुरादपुर निवासी कृष्ण कन्हैया यादव के रूप में हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.