उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर मामले में सुनवाई पूरी, MP MLA कोर्ट 22 अगस्त को सुनाएगा फैसला

गाजीपुर MP MLA कोर्ट में मुख्तार अंसारी गैंगस्टर मामले की सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट 22 अगस्त को फैसला सुनाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 10, 2023, 7:40 PM IST

गाजीपुर:गैंगस्टर मामले में मुख्तार अंसारी पर गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट गुरुवार को सुनवाई पूरी हो गई. अब 22 अगस्त को कोर्ट अपना महत्वपूर्ण फैसला सुनाएगा. करंडा थाना क्षेत्र के कपिलदेव सिंह की 2009 में हत्या हुई थी, जिसमें मुख्तार अंसारी को 302 का मुल्जिम बनाया गया था. वहीं, 2009 में मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र निवासी मीर हसन नाम के व्यक्ति ने मुख्तार अंसारी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था.

दोनों मामलों के मूल केस में मुख्तार अंसारी को बरी किया जा चुका है, लेकिन दोनों मामलों को मिलाकर 2010 में गैंग चार्ट बनाया गया था. जिसमें मुख्तार अंसारी पर 120 के तहत गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया गया था. जिसकी सुनवाई गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट में चल रही थी. गुरुवार को इस मामले में अंतिम बहस पूरी हो गई. MP-MLA कोर्ट के जज अरविंद मिश्रा ने 22 अगस्त को फैसले की तारीख नियत की है.

अधिवक्ता लियाकत अली ने बताया कि मुख्तार अंसारी अक्टूबर 2005 से जेल में बंद हैं और दोनों मामलों में मूल केस में बरी हो चुके हैं. वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को मुख्तार अंसारी कोर्ट में अपीयर हुए. लियाकत वहीं, एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्तार पर 302 और 307 के तहत गैंगस्टर का मामला चल रहा है. जिसपर आज जज ने 22 अगस्त को फैसले की तारीख नियत की है.

यह भी पढ़ें: मंत्री असीम अरुण ने मुख्तार अंसारी पर साधा निशाना, कहा- आज व्हील चेयर पर चलने में भी उन्हें लगता है डर

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के करीबी के घर बनाई जा रही थी डकैती की योजना, छापेमारी में 7 बदमाश गिरफ्तार और 2 फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details