गाजीपुर: जिले के फतेउल्लहपुर मुड़वल गांव के पास नेशनल हाईवे के किनारे सवारियों से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 18 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के खानपुर सपहीं गांव के 18 से अधिक लोग टेंपो से दर्शन के लिए गए थे. वहां से लौटते वक्त सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार को बचाने में यह हादसा हुआ. हादसे में लगभग सभी टेंपो सवार घायल हो गए. ग्रामीणों ने हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी. आनन-फानन में मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि चार लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.