गाजीपुरःनेपाल के पोखरा में रविवार को प्लेन क्रैश में चार भारतीयों की मौत हुई है. यति एयरलाइंस के विमान में 68 यात्रियों और 4 क्रू मेंबर सहित 72 लोग सफर कर रहे थे. इनमें पांच भारतीय भी शामिल हैं, जिसमें चार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्टांप एवं निबंधन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने गाजीपुर पहुंचकर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधिक्षक ओमवीर सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ विमान दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से उनके घरों पर जाकर मुलाकात कर सात्वना दी. साथ ही सभी मृतकों के परिजनों एवं आश्रितों को शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा नियमानुसार जो आर्थिक सहायता होगी, उन्हें दिए जाने आश्वासन दिया.
नेपाल विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिले मंत्री रविंद्र जयसवाल, आवास व मदद का ऐलान
नेपाल के पोखरा में रविवार को प्लेन क्रैश में चार भारतीयों की मौत हुई है, जिसमें चार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंत्री रविंद्र जायसवाल ने गाजीपुर पहुंचकर क्षुब्ध परिजनों का ढांढस बंधाते हुए इस दुख की घड़ी में जिला प्रशासन के साथ होने की बात कही.
विमान हादसे में गाजीपुर जिले के अभिषेक कुशवाहा पुत्र चंद्रमा कुशवाहा(26) निवासी ग्राम धरवां तहसील कासिमाबाद, सोनू जायसवाल पुत्र राजेन्द्र जायसवाल(32) निवासी ग्राम चकजैनब तहसील कासिमाबाद, विशाल शर्मा पुत्र संतोष शर्मा(27) निवासी ग्राम अलावलपुर अफगां तहसील कासिमाबाद और अनिल कुमार राजभर पुत्र रामदरस राजभर(25) निवासी चकदरिया (चकजैनब) तहसील कासिमाबाद गाजीपुर हैं.
मंत्री रवींद्र जयसवाल ने मृतक अनिल कुमार राजभर पुत्र रामदरस राजभर(25) निवासी चकदरिया(चकजैनब) तहसील कासिमाबाद का कच्चा मकान होने पर प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिए जाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने घटना से क्षुब्ध परिजनों का ढांढस बंधाते हुए इस दुख की घड़ी में जिला प्रशासन के साथ होने की बात कही. फिलहाल अभी मृतकों की डेड बॉडी को जनपद में लाने का प्रयास जारी है. सारी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा किया गया है.