उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, कूड़े के ढेर में पड़ी मिली सरकारी दवाएं

यूपी के गाजीपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां कूड़े के ढेर में बड़ी मात्रा में सरकारी दवाएं मिली है. इन दवाओं का उपयोग 2021 तक किया जा सकता था.

By

Published : Nov 30, 2019, 9:33 PM IST

etv bharat
गाजीपुर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही.

गाजीपुर: सरकारी अस्पतालों में बेशक मरीजों को सरकारी दवाएं उपलब्ध न हो, लेकिन कूड़े के ढेर में पड़ी हुई जरूर मिल जाती हैं. ताजा मामला जिले के स्वास्थ्य विभाग का है. यहां गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सरकारी दवाएं कूड़े के ढेर में पड़ी मिली हैं. इन दवाओं का उपयोग 2021 तक किया सकता है.

गाजीपुर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही.

जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पाती हैं दवाएं

  • यह सरकारी दवाएं अपीम फैक्ट्री के पास सड़क किनारे कूड़े के ढेर में पड़ी मिली हैं.
  • कूड़े के ढेर में पड़ी मिली ये दवाएं वर्ष 2019 की बनी हुई हैं.
  • इन दवाओं का उपयोग 2021 तक हो सकता है.
  • राहगीरों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को दी.
  • जिले के पीयूष मिश्रा की मां की जान समय पर दवा न मिलने के चलते चली गई थी.
  • दवाओं की अहमियत समझने वाले पीयूष कचरे में पड़ी दवाओं को बोरे में भरकर सरकारी कार्यालयों में घूमते नजर आए.
  • यह दवाएं जरूरतमंदों तक पहुंच सके और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके.

यह भी पढ़ें: गांव से लेकर शहर तक टीबी के मरीजों के घर पहुंचकर इलाज कर रहा है जालमा संस्थान

दवा से जुड़े स्टॉक को चेक कराने और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डॉ.गिरीश चन्द्र मौर्या, सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details