गाजीपुर: जिले के सरजू पांडेय पार्क में मानव संघर्ष पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकारी योजनाओं में अनियमितता को लेकर धरना दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जिले के विभिन्न इलाकों के लोग जिला मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान जिला संयोजक ने कहा कि आवास योजना के तहत मिलने वाली पहली किस्त के बाद दूसरी किस्त जारी नहीं की जा रही है.
गाजीपुर: पीएम आवास योजना में अनियमितता, मानव संघर्ष पार्टी ने दिया धरना - पीएम आवास योजना
यूपी के गाजीपुर में बुधवार को मानव संघर्ष पार्टी ने पीएम आवास योजना में अनियमितता को लेकर धरना दिया. जिला संयोजक ने कहा कि 31 मार्च तक खाते में पैसे नहीं भेजे गए तो वह आंदोलन को और तेज करेंगे.
मानव संघर्ष पार्टी ने दिया धरना