गाजीपुर: जिले के बिरनो के भवरहां गांव के विनोद राजभर भारतीय सेना में तैनात थे. बीते दिनों लद्दाख में तैनाती के दौरान हिमस्खलन में घायल हो गए थे, जिनका इलाज चंडीगढ़ के सेना अस्पताल में चल रहा था. यहां इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया.
गाजीपुर के लाल विनोद राजभर को दी गई अंतिम विदाई, हिमस्खलन में हुए थे घायल - जवान विनोद राजभर का किया गया अंतिम संस्कार
गाजीपुर जिले के जवान विनोद राजभर भारतीय सेना में तैनात थे. बीते दिनों लद्दाख में तैनाती के दौरान हिमस्खलन में घायल हो गए थे. घायल विनोद की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. शनिवार को सैनिक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पंहुचा.
गाजीपुर के लाल विनोद राजभर को दी गई अंतिम विदाई.
सैनिक का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव पंहुचा, जहां रविवार को भारतीय सेना के जवान विनोद राजभर का अंतिम संस्कार किया गया. जिले के लाल विनोद की शव यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे. एसडीएम सदर प्रभास कुमार ने बताया कि जवान के परिवार को समुचित सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. जिला प्रशासन और गाजीपुर की जनता जवान के परिवार के साथ है.
इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर: सेना ने भूतपूर्व सैनिक और शहीदों के परिवारों का किया सम्मान