गाजीपुर:जिले के सरजू पांडेय पार्क में बुधवार को अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन के चौथे सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस दौरान सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं कुसुम वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के नारे के साथ बनी थी, लेकिन यूपी में बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों से बेटियों को बचाना पड़ रहा है. इस सरकार में महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.
योगी सरकार के मंत्रियों पर हैं दुष्कर्म के आरोप
प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कुसुम ने कहा योगी सरकार लॉयन ऑर्डर को मेंटेन करने की बात करती है. वहीं खुद उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, मंत्री और विधायकों पर दुष्कर्म के आरोप हैं.