उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा ने बदली गुल्लू की किस्मत, पीएम आवास के बाद अब मिल गई अपनी नाव - गंगा की बेटी

गाजीपुर में गंगा में मिली जिस बच्ची को मल्लाह गुल्लू ने बचाने का काम किया है उसको सीएम योगी ने पीएम आवास देने की घोषणा की है. इसके अलावा खुद जिला अधिकारी ने गुल्लू से मुलाकात करके उसके लिए नाव की व्यवस्था की और सड़क बनाने का भी निर्देश दिया है.

पीएम आवास के बाद अब मिल गई अपनी नाव
पीएम आवास के बाद अब मिल गई अपनी नाव

By

Published : Jun 16, 2021, 11:15 PM IST

गाजीपुर: गंगा में मिली 21 दिन की मासूम गंगा की गंगा पुत्र गुल्लू ने किस्मत बदलने का काम किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बच्ची के पालन पोषण की जिम्मेदारी ली है. बच्ची को पाने वाले मल्लाह को सीएम ने पीएम आवास देने की घोषणा की है. इसके अलावा खुद जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह पूरे लाव लश्कर के साथ गंगा घाट पर पहुंचे और गुल्लू से उसकी समस्याओं के बारे में जाना. उन्होंने तत्काल अपने अधिकारियों को गुल्लू के लिए नाव की व्यवस्था करने और वहां जाने-आना का कोई रास्ता न होने के कारण सड़क बनाने के भी निर्देश दिया है.

जानकारी देते संवाददाता.

गुल्लू की बात सुनकर जिलाधिकारी ने भी हाथ जोड़कर गुल्लू का अभिनंदन किया. इस दौरान खुद जिलाधिकरी ने गुल्लू की रोजी-रोटी के बारे में पूछा. उसने बताया कि उसके चाचा की नाव है, जिस पर वह पूजा-पाठ का काम करता है. तब जिलाधिकारी ने तत्काल अपने अधिकारियों से गुल्लू को एक नाव देने की घोषणा की. इसी दौरान गुल्लू ने बताया कि उसके घर से बाहर आने के लिए कोई रास्ता नहीं है. वह दूसरे की जमीन से होते हुए दीवार फांदकर बाहर आता है. तब जिलाधिकारी ने तत्काल अधिकारियों को रास्ता बनाने का भी निर्देश दिया.

इससे पहले जिलाधिकारी महिला अस्पताल एसएनसीयू में भर्ती गंगा का हाल-चाल लेने के लिए पहुंचे. अस्पताल के डॉक्टरों से बच्ची के स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने विस्तृत जानकारी ली. जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. तारकेश्वर प्रसाद ने बताया कि बच्ची की हालत बेहतर है. जब उसे लाया गया था तब थोड़ी हालत नाजुक थी. पूर्णं रुप से बच्ची के स्वस्थ हो जाने पर उसे आशा ज्योति केंद्र के माध्यम से चाइल्ड केयर को भेज दिया जाएगा.

इसे भी पढे़ं -पीएम आवास निर्माण में बाधा बन रहे दबंग, महिला लाभार्थी परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details