मुख्तार अंसारी गैंग के कब्जे से 39.80 करोड़ कीमत की मुक्त कराई गई सरकारी जमीन - मुख्तार अंसारी
योगी सरकार के निर्देश पर माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. एंटी माफिया अभियान के तहत बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गैंग पर लगातार कार्रवाई जारी है. इसी के तहत बीते एक माह से चल रहे अभियान में अब तक मुख्तार अंसारी गैंग के कब्जे से 39.80 करोड़ कीमत की सरकारी जमीन मुक्त कराई जा चुकी है.
गाजीपुर: योगी सरकार के निर्देश पर माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. एंटी माफिया अभियान के तहत बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गैंग पर लगातार कार्रवाई जारी है. इसी के तहत बीते एक माह से चल रहे अभियान में अब तक मुख्तार अंसारी गैंग के कब्जे से 39.80 करोड़ कीमत की सरकारी जमीन मुक्त कराई जा चुकी है.
मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्यों और रिश्तेदारों पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. इसके लिए प्रशासन लगातार एक्शन मोड में बना हुआ है. मुख्तार अंसारी के पांच करीबियों के शस्त्र लाइसेंस आज निलंबित कर असलहे जमा कराये गये हैं. अब तक मुख्तार अंसारी के परिजनों, रिश्तेदारों, सहयोगियो के 33 शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर असलहे प्रशासन जमा करा चुका है.
जिले के एसपी ने कहा कि पुलिस अपराधियों से सख्ती से निपट रही है. अब तक प्रशासन ने मुख्तार गैंग द्वारा अवैध तरीके से कब्जा की गई 39.80 करोड़ कीमत की सरकारी जमीन मुक्त कराई है. मुख्तार अंसारी गैंग के कई सदस्य अभी जेल में बंद हैं.