उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इधर प्रभारी मंत्री देने पहुंचे आशीर्वाद, उधर दुल्हन ने शादी से किया इनकार - गाजीपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में अजीबोगरीब घटना घटी. युवती ने मोबाइल पर युवक की फोटो देखकर शादी के लिए हामी भर दी. लेकिन वैवाहिक कार्यक्रम में युवक को देखते ही शादी से इनकार कर दिया. इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप भी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री सामूहिक शादी समारोह में युवती ने शादी से किया इंकार

By

Published : Nov 15, 2019, 5:51 PM IST

गाजीपुरःशहर के सदर ब्लाक मुख्यालय में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 53 जोड़े शामिल हुए. इन सभी को आशीर्वाद देने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला पहुंचे थे. कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा था. शादी के जोड़ों को बधाई देने का तांता लगा हुआ था. इसी बीच एक युवती ने शादी से इंकार कर दिया. इस फैसले के बाद कार्यक्रम का माहौल ही बदल गया. युवती का कहना है कि उसे युवक पसंद नहीं है.

मुख्यमंत्री सामूहिक शादी समारोह में युवती ने शादी से किया इंकार

रसूलपुर निवासी नीतू ने युवक को वरमाला पहनाई. इसके बाद सिंदूर रस्म करने से मना कर दिया. उसने कहा कि युवक पसंद नहीं है. मां, पुत्री पर लगातार शादी का दबाव बनाती रही. लेकिन लड़की नहीं मानी. उसका कहना था कि लड़का पसंद नहीं है.

लड़की देखने कार्यक्रम में खर्च हुए 5 हजार

नीतू ने बताया कि शादी के लिए मां ने मनाया था. लड़के को मोबाइल में ही देखा था, शादी से मना करने पर मां ने समझाया था कि लड़की देखने के कार्यक्रम में पिता जी के 5 रुपये खर्च हो गए थे.
वहीं लड़की की मां बासमती का कहना कि वह लड़के से फोन पर बात करती थी. अब विवाह समारोह के बीच शादी से इनकार कर रही है. वहीं लड़के का दावा है कि शादी तो होगी ही.

प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने इस मामले में युवती को निर्णय लेने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र बताया. उन्होंने निजता से जोड़कर टिप्पणी करने वालों को नसीहत भी दी. जिले में कुल 530 जुड़े वैवाहिक बंधन में बंधे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details