गाजीपुरःशहर के सदर ब्लाक मुख्यालय में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 53 जोड़े शामिल हुए. इन सभी को आशीर्वाद देने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला पहुंचे थे. कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा था. शादी के जोड़ों को बधाई देने का तांता लगा हुआ था. इसी बीच एक युवती ने शादी से इंकार कर दिया. इस फैसले के बाद कार्यक्रम का माहौल ही बदल गया. युवती का कहना है कि उसे युवक पसंद नहीं है.
रसूलपुर निवासी नीतू ने युवक को वरमाला पहनाई. इसके बाद सिंदूर रस्म करने से मना कर दिया. उसने कहा कि युवक पसंद नहीं है. मां, पुत्री पर लगातार शादी का दबाव बनाती रही. लेकिन लड़की नहीं मानी. उसका कहना था कि लड़का पसंद नहीं है.