गाजीपुर: जिले के राइफल क्लब सभागार में जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने शांति समिति की बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए बकरीद पर्व पर सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी नहीं होगी. साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वालों पर घर से बाहर निकलने पर मुकदमा दर्ज होगा.
गाजीपुर: प्रशासन सख्त, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगी कुर्बानी - बकरीद
गाजीपुर में बकरीद और रक्षाबंधन को देखते हुए बुधवार को राइफल क्लब सभागार में डीएम ने शांति समिति की बैठक की. बैठक में त्योहारों को सजगता के साथ मनाने का निर्देश दिया गया
डीएम ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि जिले में कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए त्योहारों को सजगता के साथ मनाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. यदि कोई सरकार द्वारा जारी गई गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
त्योहारों के मद्देनजर नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को प्रत्येक सप्ताह दो दिन स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत अभियान चलाकर गली, मोहल्ला और नालियों की साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन किया जाएगा. हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन में बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकलेगा.