गाजीपुर: जिले में सोमवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने संत कबीर नगर के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी पहुंचे. बता दें ये वही सांसद हैं जिनके जूता कांड के चर्चे लोकसभा चुनाव से पहले जोरों पर थे. हालांकि इस विवाद के बाद बीजेपी ने किनारा करते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव 2019 में टिकट नहीं दिया.
बोले जूता कांड वाले पूर्व संसद, मैंने लोगों के दिलों में टिकट पाया - पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी को नहीं मिला टिकट
लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने के बाद संत कबीर नगर के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. गाजीपुर पहुंचे शरद त्रिपाठी ने कहा कि हमने जनता के दिलों में टिकट पाया वही बहुत है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान अपने ही पार्टी के विधायक पर जूते से पिटाई कर दी थी.
पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी को नहीं मिला टिकट.
क्या है मामला
- सोमवार को गाजीपुर में संत कबीर नगर के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे.
- ईटीवी भारत ने सांसद से सवाल किया कि क्या जूता कांड ही खामियाजा उठाना पड़ा जो टिकट नहीं मिला.
- तब पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी ने कहा कि यह हमारे बड़े नेताओं का फैसला था.
- उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का कोई गिला शिकवा और शिकायत नहीं है, मुझे लोगों के दिलों में टिकट मिला है यह मेरे लिए बड़ी बात है.
- उन्होंने यह भी कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का एक सच्चा सिपाही हूं और आगे भी एक सिपाही की तरह ही कार्य करता रहूंगा.